inspirational story in hindi for all," रबड़ी की सुगंध"
![चित्र](https://lh3.googleusercontent.com/-Z1L-kX2tMzU/YDtbfJBM3wI/AAAAAAAAAEQ/1JJdPo-rBfY4-4OJRvV0OXDs-oWR_1eCwCLcBGAsYHQ/s1600/1614502773083293-0.png)
एक गांव में एक हलवाई रहता था।वह बहुत स्वादिष्ठ मिठाई बनाता था।एक दिन उसने अपनी दुकान के बाहर रबड़ी के लिए दूध उबलने रखा था। दूध में से इलायची और केसर की बहुत अच्छी खुशबू आ रही थी। कुछ देर बाद वहाँ राजू नाम का एक गरीब लड़का आया।वह दुकान के बाहर पेड़ के नीचे बैठ गया। आज उसके पास खाने के लिए सिर्फ एक रोटी थी । रोटी के साथ खाने के लिए भी कुछ नहीं था।राजू ने रबड़ी की सुगंध लेते लेते अपनी रोटी खा ली।यह सब हलवाई ने देखा। उसने राजू के पास जाकर रबड़ी के पैसे मांगे।राजू ने कहा,"जब रबड़ी खाई नहीं तो मैं तुम्हें किस बात के पैसे दूँ"।हलवाई ने जवाब में कहा,"मैंने अच्छी तरह से देखा हैंं तुमने अपनी रोटी मेरी रबड़ी की खुशबू लेते लेते खाई हैं इसलिये पैसे तो तुम्हें देने होंगे। राजू ने कहा ,"मेरे पास पैसे नहीं है मैं अपने दोस्त से लेकर देता हूँ"। हलवाई ने उसे जल्दी पैसे लेकर वापस आने के लिए कहकर जाने दिया।राजू ने अपने दोस्त श्याम को अपनी समस्या बताई।श्याम एक समझदार लड़का था ।वह अपनी सूझबूझ से कोई भी समस्या आसानी से हल कर देता था।राजू की स...