hindi inspirational stories "अपने आप को बदलिए"
बहुत समय पहले कि बात है।एक गांव में एक आदमी रहता था। वह हमेशा लोगों की शिकायते करता रहता था। उसे हर चीज़, आदमी या छोटे बड़े जीव से भी परेशानी रहती थी।
एक बार उस गांव में एक बहुत ही बड़े संत आए।उसने अपनी सारी तकलीफ उनके सामने रख दी।संत ने उसकी बात बहुत ही शांति से सुनी।
उसके बाद संत ने उससे कहा ,"अगर तुम शांति चाहते हो तो अपने आप को बदलो न की लोगों को"।अपने आप को बदलना आसान हैं अगर दुनिया बदलने निकलोगे तो कुछ हासिल नहीं कर पाओगे। उसके बाद उस आदमी ने ऐसा ही किया और हमेशा खुश रहा।
Read this story to change your thoughts
जवाब देंहटाएं