"लोमडी और अँगूर की कहानी" fox and grapes story in hindi

 गर्मी के दिनों की बात हैं।नागपुर शहर के पास एक जंगल था।जंगल में बहुत से जानवर रहते थे।एक दिन एक लोमडी खाना तलाश करते करते जंगल से बाहर निकल गई।
      जंगल के बाहर उसने एक बगीचा देखा। वह उस बगीचें में घुस गई।वहाँ लोमडी ने  बहुत से बड़े और घने पेड़ देखें।उन में से एक पेड़ पर लोमडी ने एक अँगूर का गुच्छा लटका देखा। अंगूरों को देखकर लोमडी मन ही मन सोचने लगी ,"चलो आज तो में इन अंगूरों से अपनी भूख और प्यास दोनों ही बुझा लूंगी "।ऐसा सोच कर लोमडी ने जोर-जोर से छलॉगे मारना शुरू कर दिया।लेकिन वह अंगूरों तक नहीं  पहुँच पाई ।काफी कोशिश करने के बाद भी वह अंगूरों तक नहीं पहुँँच पाई।यह सब कुछ पास ही पेड़ पर बैठे एक काले कुए ने देखा।।अंत में लोमडी ने मनोमन सोचा,'वैसे भी अँगूर खट्टे हैं"।ऐसा कहकर वह जंगल में लौट गई।लोमडी के जाते ही कौए ने अँगूर

  पूरा स्वाद लेकर खाए और फिर जंगल की ओर उड़ गया।
 

शिक्षा: हमें अपनी कमजोरी का दोष दूसरों पर नहीं डालना चाहिए।
    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

hindi inspirational stories "अपने आप को बदलिए"

inspirational story in hindi for all," रबड़ी की सुगंध"

hindi motivational story for all"महत्वपुर्ण निर्णय सोच समझकर लेने चाहिए"