hindi motivational story for all"महत्वपुर्ण निर्णय सोच समझकर लेने चाहिए"
बात मुजफरनगर शहर की हैं।अयान की अभी -अभी शादी हुई थी।वह अपनी शादी से बहुत खुश था।एक दिन वह घर के लिए किराना लेने बाज़ार गया।वहाँ उसे अपना स्कूल का मित्र अफजल मिल गया।उसने अफजल को बात बात में अपनी शादी के बारे में बताया। उसने यह भी बताया के वह अपनी शादी से कितना खुश
हैं।
अफजल ने अयान से कहा,"तुमनें अगर मेरी तरह दो शादी कर ली तो तुम्हारी ख़ुशी दुगुनी हो जाएगी"।अयान ने अफजल की सलाह मानकर दूसरी शादी कर ली।लेकिन शादी के बाद अयान की दोनों बीवियों ने अयान को अपने साथ रखने से इन्कार कर दिया।पहेली ने अयान को साथ रखने से इसलिए मना कर दिया क्योकि उसके रहते अयान ने दूसरी शादी की थी।दूसरी बीवी ने उसे रखने से इसलिए मना कर दिया क्योकिं एक बीवी होते हुए भी उसने दोबारा उससे दूसरी शादी की।
एक रात बीवियों के झगड़ो से तंग आकर अयान मस्जिद में सोने चला गया।वहाँ उसे अफजल मिल गया।अयान ने अफजल से कहा कि "तुमने मुझे इतनी गलत सलाह क्यों दी"?
जवाब में अफजल ने कहा," मैं यहाँ अकेला महसूस कर रहा था।
शिक्षा:हमें जिंदगी के महत्वपुर्ण निर्णय दूसरों की सलाह पर नहीं लेने चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें