hindi moral story fir small kids"प्यासा कौआ"
पानी किस प्रकार पिया जाए , यह सोचते हुए उसने घड़े के आसपास देखा।पास ही उसे कुछ कंकड़ पड़े नज़र आए।उन कंकड़ को देखकर उसे एक उपाय सूझा ।उसने अपनी चोंच में कंकड़ भरकर घड़े में डालने शुरू कर दिए।कंकड़ डालने के कारण पानी ऊपर आ गया। कौआ अपनी प्यास बुझाकर उड़ गया।
शिक्षा: इच्छानुरूप सब कुछ संभव हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें