hindi moral story fir small kids"प्यासा कौआ"


  एक बार की बात हैं। गर्मी के दिन थे।एक कौआ पानी की तलाश में इधर -उधर भटक रहा था।उसने पूरे जंगल में सब जगह देखा, उसे कहीं भी पानी नहीं मिला।भटकता हुआ कौआ पास के गांव में पंहुचा। उसे वहां एक टूटी झोपड़ी नज़र आई।झोपड़ी के बाहर एक मिट्टी का घड़ा रखा था, कौए ने उस घड़े में देखा तो पाया की घड़े के तल में थोड़ा पानी था।पानी इतना कम था कि उसकी चोंच पानी तक पहुँच नहीं रही थी, इसलिए वह उदास हो गया।
       पानी किस प्रकार पिया जाए , यह सोचते हुए उसने घड़े के आसपास देखा।पास ही उसे कुछ कंकड़ पड़े नज़र आए।उन कंकड़ को देखकर उसे एक उपाय सूझा ।उसने अपनी चोंच में कंकड़ भरकर घड़े में डालने शुरू कर दिए।कंकड़ डालने के कारण पानी ऊपर आ गया। कौआ अपनी प्यास बुझाकर उड़ गया।

शिक्षा: इच्छानुरूप सब कुछ संभव हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

hindi inspirational stories "अपने आप को बदलिए"

inspirational story in hindi for all," रबड़ी की सुगंध"

hindi motivational story for all"महत्वपुर्ण निर्णय सोच समझकर लेने चाहिए"